सबकी योजना-सबका विकास, अभियान
को लेकर हुई बैठक
शशि पाठक
टंडवा (चतरा): प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सबकी योजना -सबका विकास अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सीताराम साव व संचालन बीडीओ रंथु महतो नें किया । वहीं सभी 17 पंचायतों को विकास योजनाओं से लाभान्वित करने हेतू पंचायत समिति के प्रत्येक सदस्यों को 2,49,000 आवंटित किया गया, तथा अधिकारियों के द्वारा अन्य योजना की मांग की गई है । आवंटित राशि से सड़क,शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे मुलभूत सुविधाओं के विकास में खर्च किया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक सदस्यों से एक-एक योजनाओं को लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों में अपर समाहर्ता सुनील कुमार सिंह, टंडवा प्रमुख सीता राम साहु , प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार एक्का ,कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), समन्वय प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), समन्वयक पेयजल स्वच्छता, समन्वयक जेएसएलपीएस ,सभी पंचायतों के पंचायत समिति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments