मुसलमानों ने जिस प्रकार अलग झारखंड
राज्य निर्माण लिए आंदोलन किया उसी
प्रकार स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति के
लिए उलगुलान करना होगा :आजम
स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को लेकर आदिवासी एवं मूलवासी समाजिक संगठनों के द्वारा 06 नवम्बर 2021 को राजनीति दलों के अध्यक्षों के साथ सेलेब्रेसन बैंकवेट हाॅल डीबडीह रांची में आयोजित परिसंवाद कार्यक्रम को लेकर
आज रांची के मुस्लिम समाजिक संगठन झारखंड क़ौमी तहरीक, आॅल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया), झारखंड मिल्ली काउंसिल, मरहबा हूयमन सोसायटी, मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट, हाॅली स्पिरिट फाउंडेशन, अंसारी मुस्लिम मंच, झारखंड पाठन तंजीम, रिसालदार बाबा कमिटी आदि संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मैराथन बैठक रिसालदार बाबा बैंकवेट हाॅल डोरंडा में हुई।
मुख्य वक्ता डां करमा उरांव ने कहा स्थानीय नीति झारखंडियो का हक है इसके बनने तक और झारखंड के नवर्निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आज़म अहमद ने कहा मुसलमानों ने जिस प्रकार अलग झारखंड राज्य के निर्माण के लिए आंदोलन किया उसी प्रकार स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति के लिए उलगूलान करना होगा। एस अली ने कहा कि स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति केवल सरकारी नौकरी पाने की लड़ाई नही बल्कि झारखंडियो का सत्ता में समुचित भागीदारी के साथ ठेका पट्टा, व्यापार, सप्लाई, निजि क्षेत्रों में सत प्रतिशत अधिकार पाने की लड़ाई है।
मैराथन बैठक को प्रेमशाही मुण्डा, राजू महतो, अकील उर रहमान, अंतु तिर्की, अमीन अहमद अंसारी, फादर महेंद्र तिग्गा, कारीजान मोहम्मद, मुफ्ती अब्दुल्ला अजहरी, डां मुजफ्फर हुसैन, रमजान कुरैशी, नदीम खान, धर्मदयाल साहू, रामपोदो महतो, नेहाल अहमद, वारिस पठान, इसरायल खालिद, इस्मे आज़म, एकराम हुसैन, मो फुरकान, औरंगजेब खान, नफीसुल आबदीन, इमरान अंसारी, नौशाद आलम, एम एस भारतीय, महफ़ूज आलम, देवेन्द्र महतो, रवि पीटर, जमील अंसारी, मो फारूक़, फिरोज अख्तर, रमजान अंसारी शमशेर राही, मो मोईन आदि शामिल थे।उक्त आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति एस अली ने जारी करते हुए यह जानकारी दी है।
0 Comments