रांची भाजपा कार्यलय में एक सौ करोङ वैक्सीन
की डोज पूरे होने पर सम्मान समारोह का आयोजन
विगत दिनों हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन के एक सौ करोड़ पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में कोरोना के क्षेत्र में अच्छे एवं सराहनीय कार्य के लिए छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी शिव किशोर शर्मा,संरक्षक डॉ. अनुज कुमार पटेल, डॉ.अभिषेक कुमार रामाधीन एवं रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी जी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथि स्वरूप आई.एम.ए.के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू सिंह, मेडिका के न्यूरो सर्जन डॉक्टर संजय कुमार जी मौजूद थे।
सम्मानित किए जाने पर शिव किशोर शर्मा, डॉ.अनुज कुमार पटेल, डॉ.अभिषेक कुमार रामाधीन एवं रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण ने देश के प्रधानमंत्री आदरनीए नरेंद्र मोदी जी,सांसद दीपक प्रकाश जी,नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी जी एवं अन्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट जताई।
0 Comments