आम्रपाली में विस्थापित- प्रभावित ट्रक
अॉनर एसोसिएशन की हुई बैठक
सीसीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टरों के
विरुद्ध की गई नारेबाजी
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) मंगलवार को विस्थापित- प्रभावित ट्रक आनर एसोसिएशन की बैठक आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के बिंगलात स्थित बेरियर संख्या 1 के बगल में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रह्लाद सिंह एवं संचालन सुरेश यादव द्वारा किया गया। बैठक में अपने संबोधन में विस्थापित-प्रभावित ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव नें कहा कि डीजल एवं मोटर पार्ट्स के बेतहाशा वृद्धि के अनुरूप भाड़ा नहीं मिलने तथा पूर्व बकाया भाड़ा का ट्रांसपोर्टरों द्वारा भुगतान नहीं होने पर घोर आक्रोश प्रकट किया गया। 2018 में लागू भाड़ा के अनुरूप अब 20% बढ़ोतरी की मांग वाहन मालिकों द्वारा की गई।वहीं शीघ्र पहल नहीं होने पर सर्वसम्मति से कोल परिवहन अवरुद्ध करने की चेतावनी सीसीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टरों को दिया गया। उपस्थित वाहन मालिकों के अनुसार सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन की मिली- भगत से वाहन मालिकों का शोषण किया जा रहा है। उपस्थित लोगों में जिला ट्रक अॉनर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ,विस्थापित प्रभावित ट्रक अॉनर एसोसिएशन सुरेश यादव,अभिनव कुमार , जितेन्द्र सिंह,रिकास गुप्ता,अमर गुप्ता ,संजीव कुमार , बद्री साव इन्द्रदेव साव , मनोज ओझा ,प्रकाश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
0 Comments