सेरनदाग के उत्क्रमिक विद्यालय के पास कोल वाहन ट्रक के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति का मौत

सेरनदाग के उत्क्रमिक विद्यालय के पास कोल 

वाहन ट्रक के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति का मौत





ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टंडवा :- प्रखण्ड के आम्रपाली परियोजना से ट्रक वाहन कोयला लेकर सिमरिया जाने के क्रम में तेलियाडीह निवासी द्वारिका साहू उम्र 45 वर्ष का सेरनदाग के उत्क्रमिक विद्यालय के समीप ट्रक के चपेट में आ जाने से मौके पर मौत गया । मृतक द्वारिका साव अपने गाँव तेलियाडीह से अपने मोटरसाइकिल लूना से सेरनदाग आने के कर्म में ट्रक के चपेट में आने से घटना घटी या घटना करीब सुबह 5.30 बजे की है। जो ट्रक का नंबर JH 02AT-0901 है ग्रमीणों तथा मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजा माँग के लिए सड़क जाम कर दिया गया। तथा स्थानिए ग्रमीणों द्वारा ट्रास्पॉटिंग कार्य को बंद कराने की माँग करने लगे ।तत्काल पुलिस निरीक्षक टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचें और ग्रमीणों एवं मृतक के परिजनों को समझाते बुझाते 9 घण्टों में जाम को हटाया गया । तत्काल थाना प्रभारी विजय सिंह की पहल एवं स्थानिए जन प्रतिनिधियों की पहल से मृतक के आश्रित परिवार को सहायता राशि के तौर पर एक लाख रुपये दिया गया । तथा सरकारी प्रोधान के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा एक लाख रूपये देने की आश्वासन और दिया गया मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि ईस्वर दायल ,विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद साहू , पूर्व जिलापरिषद बनवारी साव,आम्रपाली चन्द्रगुप्त परियोजना के विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा,फूलचंद साहू अन्य उपस्थित ग्रमीण थे ।

Post a Comment

0 Comments