सहायक पुलिस का भिक्षाटन से राज्य हुआ शर्मसार- सुभाष

सहायक पुलिस का भिक्षाटन से राज्य 

हुआ शर्मसार- सुभाष

सरकार में जरा सी भी नैतिकता है तो शीघ्र करे पहल



चतरा- भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य के सहायक पुलिस कई दिनों से आंदोलन पर हैं। छोटे छोटे बच्चों के साथ सैकड़ों महिलाएं ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी मांगो को लेकर बैठे हैं पर सरकार इनका हाल चाल भी लेना मुनासिब नहीं समझ रही है। राज्य के लिए बेहद चिंता का विषय है कि जो वर्दीधारी हमारे देश समाज के रक्षक हैं उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भीख मांगना पड़ रहा है। उसके बाऊजुद सरकार को ना ही कोई शर्म है और नाही इनकी भविष्य की चिंता है। युवाओं को रोजगार देने और अनुबंध कर्मियों को नियमतीकरण के वादे पर बनी ये सरकार आज युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सहायक पुलिस, कृषक मित्र, पोषण सखी, सहिया दीदी समेत राज्य के और भी अनुबंधकर्मी एवं बेरोजगार युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार इन पर लाठियां बरसा रही है इन्हे नजरअंदाज कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार को इनकी मांगो पर सकारात्मक पहल करना चाहिए। ताकि राज्य के इन मूलवासी, आदिवासी युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Post a Comment

0 Comments