धुमकुङिया घर में फुटबाॅल खिलाङियों को जर्सी और फुटबाॅल वितरण किया गया

धुमकुङिया घर में फुटबाॅल खिलाङियों को 

जर्सी और फुटबाॅल वितरण किया गया



आज दिनांक 28.10.2021 को बिरसा विकास जन कल्याण समिति के द्वारा धुमकुड़िया घर मे दो टीमो के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी सेट एंव फुटबॉल का वितरण किया गया।
हातमा मौजा के मुख्य पहान
श्री जगलाल पहान ने कहा कि आज खेल के माध्यम से खिलाड़ी राज्य एवं पूरे देश का नाम रोशन कर रहे है । आप सभी लोग खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहे और नशापान से दुर रहे।
बिरसा विकास जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उराँव ने कहा की आज भाग दौड़ भरी जिन्दगी में आज के युवा पीढ़ी खेल के प्रति कमजोर होते जा रहे है कारण खेल का सामग्री ना होना।गरीब तबके के होनहार खिलाड़ी खेल सामग्री नही होने के कारण अपना अभ्यास त्याग देते है।वैसे खिलाड़ीयो को मैंने जर्सी एंव फूटवॉल देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किये है
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहां की आज खेल के क्षेत्र में हमारे आदिवासी खिलाड़ी राज्य से लेकर अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहूँच कर मैडल जीतकर राँची झारखण्ड का नाम रोशन कर रहे है।बस जरूरत है तो सिर्फ उनका हौसला बढ़ाने का ताकि निडर होकर अपने प्रतिभा दिखा सके।
इस कार्यक्रम में मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा , श्री चिलगु लकड़ा , समिति के सूरज मुंडा , सोनू तिर्की , महासचिव कृष्णा उराँव , समिति के कोषाध्यक्ष सन्नी उराँव आकाश तिर्की , आलोक बाण्डो , शेखर कुशमा इत्यादि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments