इचागढ विधान सभा के बारूणा गांव का ट्रासफाॅर्मर खराब, ग्रामीणों ने कराया अवगत, परमेश्वर महतो ने लिया संज्ञान

इचागढ विधान सभा के बारूणा गांव का 

ट्रासफाॅर्मर खराब, ग्रामीणों ने कराया अवगत, 

परमेश्वर महतो ने लिया संज्ञान









इचागढ़ विधान सभा के बारूणा ग्राम का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है एक महीना से गाँव में पावर नहीं हैआज दिनांक 29/10/2021 को ग्रामीणों ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रांची परमेशवर महतो को समस्या से रुबरु कराया तत्काल श्री महतो ने संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों के साथ चांडिल स्थित बिजली आफिस ग्रामीणों के साथ पहुंचे, je ,S D O से फोन के माध्यम बात किया गया उधर से आश्वासन मिला एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा मुख्य रूप से आरपीआई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष ललित कुमार महतो सचिव प्रेमचंद महतो सरायकेला जिला के जिला अध्यक्ष पवित्र महतो लोकेश महतो मलखान महतो और ग्रामीण मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments