मरीजों के साथ भेदभाव ना करें : डॉक्टर निराला
मरीजों की सेवा कर मनाई गई पूज्यमहर्षि
बाल्मीकि जी की जयंती
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,महिलौंग, टाटीसिल्वे, रांची में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिका हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस.के.निराला एवं चिकित्सक मंच के संरक्षक विष्णु प्रसाद ने किया।इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।शिविर में 88 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवा एवं मास्क,सैनिटाइजर भी दी गई। मौके पर डॉ.निराला ने कहा मरीज हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं उनके साथ भेदभाव ना करें साथ ही हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों के बीच पौष्टिक आहार,फल आदि वितरण की गई। प्रसिद्ध नेत्र एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.एन.पी. सिन्हा एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंटोनी किस्कू ने मरीजों की जांच कर खान-पान, रहन-सहन एवं मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह भी दी।
शिव किशोर शर्मा ने पवित्र महाकाव्य रामायण के रचयिता पूज्य महर्षि वाल्मीकि जी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
शिविर को सफल बनाने में सोनाली खलखो, इश्तियाक अंसारी,संजय उरांव,विकास टूटी, अजीत कुमार,सूरज कुमार,शांति खलखो, कृष्णा कुमार गुप्ता, संध्या कुमारी, सुशीला महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments