नवयुवक संघ क्लब सरना समिति एदलहातु का एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न

नवयुवक संघ क्लब सरना समिति एदलहातु का एक

 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न





गत 17/10/2021 को नवयुवक संघ क्लब सरना समिति एदलहातु में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री जगलाल पाहन एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा एवं अतिथि के रूप में केंद्रीय सरना समिति के सचिव श्री अमर मुंडा , चिरौंदी सरना समिति के अध्यक्ष सुखदेव मुंडा एदलहातु के मुख्य माता पूर्णा देवी एवं संरक्षक एवं समाजसेवी श्री जितेंद्र सिंह उपस्थित थे | एक दिवसीय फुटबाल मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें 8 टीम शामिल हुए। लेकिन टाई ब्रेकर मैं विजेता टीम कोकर फुटबॉल कल्ब एवं एकंबा फुटबॉल कल्ब से चार अनुपात तीन के अनुरूप विजयी रही, इस अवसर पर सभी अतिथियों ने उपस्थित फाइनल मैच के टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी एवं विजेता टीम को एक खस्सी , ₹10000 रुपए तथा एक कप एवं उपविजेता टीम को एक खस्सी ₹5000 नकद एवं एक कप उपहार स्वरूप दिया गया | इस पूरे खेल में रेफरी भी सम्मानित किये गये जो अनमोल सांगा , रोहित कश्यप, हैदर अली एवं सचिन हांसदा थे जिन्होंने खेल को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जगलाल पहान ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों को साधुवाद दिया और इस को बरकरार रखने के लिए शुभकामनाएं दी , विशिष्ट अतिथि श्री बबलू मुंडा ने सभी उपस्थित ग्रामीणों व खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया वह आयोजकों को ऐसी प्रतियोगिताएं हमेशा आयोजित करने के लिए प्रोत्साहन दिया, ताकि युवाओं में खेल के प्रति जोश बरकरार रहे | आयोजकों में मुख्य रूप से मुकेश मुंडा अनमोल सांगा ,भीमा मुंडा, शंकर उरांव , रोहित कच्छप, विजय मुंडा, अविनाश मुंडा ,मनीष मुंडा ,अर्जुन मुंडा प्रकाश मुंडा जालू टोप्पो ,अजीत सांगा की मुख्य भूमिका रही | उक्त आशय कि एक प्रेस विज्ञप्ति

Post a Comment

0 Comments