विद्यालय का भवन जर्जर, अध्ययन और अध्यापन डर के साए में रहकर

 विद्यालय का भवन जर्जर, अध्ययन और 

अध्यापन डर के साए में रहकर








शशि पाठक
टंडवा (चतरा): प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोईया मध्य विद्यालय के जर्जर भवन में अध्ययन और अध्यापन कार्य जान हथेली पर रखकर करने के लिए मजबूर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में 150 बच्चे अध्ययनरत हैं। वहीं के अध्यापन के लिए दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। बात अगर स्कूल के भवन का किया जाए तो यह बाहर से देखने पर चकाचक लेकिन अंदर का जर्जर हालत भयावह है। दरअसल दो दशकों पूर्व स्कूल का भवन बना है जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। शिक्षक और विद्यार्थी हमेशा अनहोनी की आशंकाओं के बीच विद्यालय में रहते हैं। शिक्षकों के अनुसार विद्यालय के इस जर्जर भवन की शिकायत कई बार की गई है लेकिन विभाग द्वारा समुचित संज्ञान नहीं लिए जाने के कारण हालात ज्यों का त्यों बना है। वहीं इस मामले पर जब अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर जल्द हीं विद्यालय के हालातों को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments