छात्र क्लब ग्रुप ने किया हेल्दी पर्यावरण के लिए गोष्ठी का आयोजन

छात्र क्लब ग्रुप ने किया हेल्दी पर्यावरण

 के लिए गोष्ठी का आयोजन








आज दिनांक 07.10.2021 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में हेल्दी पर्यावरण के लिए गोष्ठी का आयोजन रातू रोड होटल रंगोली के निकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा वर्षों से देश के कई खुले खदान में लगी आग को बुझाने के लिए सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के प्रशासनिक पदाधिकारियों की कोई विचारधारा नहीं है जबकि यह राष्ट्र की संपत्ति है। प्रशासनिक अवहेलना के कारण राष्ट्र की संपत्ति राखों में तब्दील हो रही है। कोयले की आग बुझाने के लिए उपयोग की जाने वाली केमिकल्स की पूरी खर्च कॉल कंट्रोल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा वहन की जाती है।इतनी सुविधा के बावजूद भी राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने की चेतना सी.आई.एल को नहीं है।महेश चंद्रा ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा एक ओर कोयले की आग एवं धुवां मानव,जीव जंतु के लिए खतरनाक है तो दूसरी ओर पेड़ पौधे भी सूख कर मर रहे हैं। युवराज पासवान ने कहा हेल्दी जलवायु के लिए हर उत्सव में पास पड़ोस के सुरक्षित क्षेत्रों में पौधारोपण कर देखभाल करें अन्यथा पानी की तरह ऑक्सीजन भी हमें खरीदनी होगी। क्लब के संरक्षक सुचिता सिंह ने कहा सभी लोग अपने अपने जन्मदिवस पर करें पौधारोपण।हरिनाथ साहू द्वारा पर्यावरण गीत पेश कर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments