मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : नीतू सिंह

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : नीतू सिंह








आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को सामाजिक संस्था कवीर फाउंडेशन,पिस्कामोड़ रांची के संस्थापक नीतू सिंह ने सामाजिक दायित्व के तहत प्रसिद्ध सामाजिक संस्था छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा को मल्टीविटामिन,आयरन एवं कैल्शियम की गोली सहित मास्क, सैनीटाइजर, डिटॉल,बैंडेज आदि सुरक्षा कीट डोनेट की। इस मौके पर पर्यावरण मंच के संरक्षक कुमारी सुनीता चौधरी, चिकित्सक मंच के संरक्षक विष्णु प्रसाद सहित विपुल नायक,कुणाल कुमार सिंह,शैलेंद्र कुमार,मेघा श्रीवास्तव,कनक किशोर सिंह, रीना प्रसाद,शुभम प्रसाद,आभा कुमारी आदि मौजूद थे। मौके पर कवीर फाउंडेशन के संस्थापक नीतू सिंह ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।मैं सभी संस्था के प्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं गरीब,जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें।ये लोग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। इसके पूर्व देवी मंडप रोड,पिस्कामोड़, टंगरा टोली आदि मुहल्लों में नीतू सिंह एवं विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में विटामिन की गोलियां एवं सुरक्षा किट वितरण की गई। कुमारी सुनीता एवं शिव किशोर शर्मा ने लोगों को खान-पान,रहन-सहन एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दिए। विटामिन की गोलियां एवं सुरक्षा कीट डोनेट करने के लिए क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने सामाजिक संस्था कबीर फाउंडेशन के संस्थापक नीतू सिंह के प्रति आभार जताई एवं कहा यह विटामिन की गोलियां एवं सुरक्षा किट ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण की जाएगी।फेस मास्क पहनने एवं समाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments