हम लोग वुद्धिजीवी हैं परंतु आजकल अधिवक्ता
हीं अधिवक्ता के कट्टर दुश्मन बन जा रहे
हैं: अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार
आजकल एक बहुत ही गलत ट्रेन्ड चल गया है उससे हमसभि को सावधान रहना चाहिये। वह ट्रेन्ड यह है कि अधिवक्ता ही अधिवक्ता के कट्टर दुश्मन बन जा रहे हैं और एक दूसरे की जान ले ले रहे हैं। ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे हुये अधिवक्ता की हत्या का है जिसमे आरोपी एक अधिवक्ता ही निकले। वीडीयो को ध्यान से देखिये और सुनिये जिसमे आरोपी अधिवक्ता ने जुम॔ स्वीकार किया है। अगर आपके भी टकराव किसी अधिवक्ता से हो रहे हैं तो उसे फौरन बंद कर दें व॔णा मामूली वाद-विवाद या कहा-सुनी कुछ भी रूप ले सकता है। हमलोग बुद्धिजीवी वग॔ मे आते हैं अतः बुद्धीमानी इसी मे है कि विवाद न करें। पेशे मे इतनी गीरावट पहले नही थी। कुछ वकिल पेशे का दुरूपयोग करते हैं तो कुछ कानून को अपने हाथ मे लेकर खुद ही न्याय करना चाहते हैं। दोनो ही स्थिति गम्भिर और विचारणीय है। हमसब एक बेहतर समाज बनायें और इस पेशे की गरिमा बनाये रखें, इसि मे हमसब का सम्मान है।
0 Comments