आम्रपाली परियोजना के विस्थापित भू-रैयतों की हुई अहम बैठक बिंगलात में

आम्रपाली परियोजना के विस्थापित भू-रैयतों की

 हुई अहम बैठक बिंगलात में




ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टंडवा:- प्रखंड के आम्रपाली परियोजना के विस्थापित - प्रभावित रैयतों की बैठक ग्राम बिंगलात के देवी मंडप में किया गया,बैठक की अध्यक्षता विधायक प्रीतिनिधि महेश वर्मा तथा संचालन आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया ।
सी.सी.एल. द्वारा विस्थापित रैयतों को बेरोजगारों को रोज़गार ,शिक्षा, स्वस्थ ,विस्थापन नीति ,अब तक लागू नहीं करने का आरोप राजेन्द्र प्रसाद ने लगाया,
कोल परियोजना में बाहरी लोगों को दिया जाता है काम काज,सीसीएल और कम्पनी की मिलीभगत से भू-रैयतों की भूमि को बिना नौकरी - मुआवजा दिए बगैर भूमि को खनन कर भर दिया जता है । सीसीएल तथा कम्पनी की मिलीभगत से आज तक मूल भूत सुविधाओं से रखा गया है वंचित , विस्थापित भू-दाताओं द्वारा बहुत जल्द आम्रपाली परियोजना के सम्पूर्ण कार्य को बंद करने की निर्णय लिया जायगा। बैठक में उपस्थित बद्री साव,इंदर साव, संतोष यादव,लालकिशुन यादव,रितेश चौधरी,गजाधर साव,कुलदीप वर्मा,उपेंद्र वर्मा,आदित्य वर्मा,बाजू वर्मा,कुन्दन पासवान, नवलेश कुमार,मुकेश यादव,लालन ओझा,बबलू सिंह ,छोटू सिंह थे।

Post a Comment

0 Comments