आम्रपाली परियोजना क्षेत्र का सीता सोरेन ने किया दौरा हजारों भूरैयतों ने किया भारी विरोध प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी

आम्रपाली परियोजना क्षेत्र का सीता सोरेन ने किया

 दौरा हजारों भूरैयतों ने किया भारी विरोध

 प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी

                          
चतरा/टंडवा से शशि पाठक की रिपोर्ट :






      
चतरा/टंडवा से शशि पाठक की रिपोर्ट :



शशि पाठक -चतरा/टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में सोमवार को झामुमो की जामा विधायिका सह पार्टी के महासचिव श्रीमती सीता सोरेन ने दौरा किया। जिसपर परियोजना कार्यालय में नव नियुक्त जीएम वीके शुक्ला एवं अन्यों द्वारा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान अधिकारियों के साथ विवादित वन भूमि क्षेत्र आम्रपाली- शिवपुर सड़क का निरीक्षण उन्होंने किया जहां स्थानीय भूरैयतों द्वारा जगह-जगह पर भारी विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। विधायिका ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम्रपाली से शिवपुर तक के विवादित कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निरीक्षण करने के लिए वे यहां आइ थी। बताया गया कि विधानसभा में उनके पूछे गए प्रश्नों का गलत रिपोर्ट दिया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहती किसी का कोई भी रोजगार छीना जाए,भूरैयतों के हक अधिकारों के लिए वे हमेशा लड़ती रहेंगी। सीसीएल अविलंब एनओसी की प्रकिया कराकर विवादों का समाधान कराए। सीसीएल द्वारा स्थानीय लोगों को समुचित हक़ अधिकार नहीं मिल रहा है जिसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी गाड़ियों का परियोजना क्षेत्र में काम लिया रहा है। झारखंडियों के जल, जंगल और जमीन की लड़ाई जारी रहेगी। वहीं सराढू के ग्रामीणों की समस्याओ से अवगत होकर शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर जिले वरीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारी विधि व्यवस्था में मुस्तैद रहे। वहीं एटक यूनियन के नेता, झामुमो एवं दुर्गा सोरेन पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Do you really make money off of losing bets?
    How do you calculate profit, odds, and even moneyline odds? — There are several งานออนไลน์ possible ways to win in poker. In the simplest terms, it's

    ReplyDelete