‘पोर्टेट एक्सपर्ट’ स्मार्टफोन OPPO Reno7 Pro 5G की सेल आकर्षक आॅफर्स के साथ 8 फरवरी से शुरू होगी

‘पोर्टेट एक्सपर्ट’ स्मार्टफोन OPPO Reno7 

Pro 5G की सेल आकर्षक आॅफर्स के 

साथ 8 फरवरी से शुरू होगी



दुनिया के पहले एक्सक्लुज़िव सोनी IMX709 सेंसर और उद्योग जगत में पहली बार एयरक्राफ्ट-ग्रेड एलडीआई टेक्नोलाॅजी से युक्त ओप्पो के उपभोक्ता सीमित अवधि तक पा सकते हैं रु 1999 कीमत वाला पावर बैंक ;30W बिल्कुल मुफ्त अग्रणी बैंकों पर 10 फीसदी कैशबैक और 6 महीने तक की नो-कोस्ट ईएमआई रेनो के सभी यूज़र्स के लिए ओप्पो की प्रीमियम सर्विस नई दिल्ली,फरवरी, 2022ः जाने-माने ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस ब्राण्ड ओप्पो ने घोषणा की है कि इसके बहु-प्रतीक्षित त्मदव7 च्तव 5ळ की सेल 8 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है। 256GB स्टोरेज और 12ळठ त्।ड से युक्त इस स्मार्टफोन की कीमत रु 39,999 है और यह कई आकर्षक लाॅन्च आॅफर्स के साथ मेनलाईन रीटेलरों एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।                     30W Reno7 Pro 5G रियर में फ्लैगशिप कैमरा सेंसर और दुनिया के सबसे लाईट-सेंसिटिव फ्रंट इमेज सेंसर- IMX709 के साथ पोर्टेट फोटो/ वीडियो का शानदार अनुभव देता है, जिसे ओप्पो और सोनी द्वारा विकसित किया गया है। कैमरा उद्योग जगत में पहली बार पेश की गई क्व्स्.भ्क्त् टेक्नोलाॅजी के साथ आता है जिसके साथ यूज़र कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो और वीडियोज़ को अपने कैमरे में कैद कर सकता है। कैमरा के अन्य आधुनिक फीचर्स में शामिल हैं बोकेह फ्लेयर वीडियो, पोर्टेट मोड और एआई हाईलाईट वीडियो जिसके साथ आप प्रोफेशनल ग्रेड के फोटोज़ और वीडियोज़ शूट कर सकते हैं। त्मदव7 च्तव 5ळ उद्योग जगत में पहली बार पेश की गई एयरक्राफ्ट-ग्रेड नई लेज़र डायरेक्ट इमेजिंग ;स्क्प्द्ध टेक्नोलाॅजी से युक्त प्राॅपराइटरी ओप्पो ग्लो डिज़ाइन के साथ आता है, जो डिवाइस की बैक पर माइक्रोस्कोपिक एचिंग्स बनाती है, जिससे डिवाइस स्क्रैच रेज़िस्टेन्ट और डस्टप्रूफ हो जाती है। यह 7.45 एमएम मोटाई वाला अब तक का सबसे स्लिम त्मदव है और ड्युरेबल एलुमिनियम फ्रेम की वजह से इसका वज़न मात्र 180 ग्राम है। स्मार्टफोन स्टारट्रेल्स ब्लू और स्टारलाईट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। प्रोसेसर की बात करें तो त्मदव7 च्तव 5ळ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ड।ग् के साथ आता है, जो कस्टमाइज़ होकर क्रिस्पी विज़ुअल्स और बेहतर कलर्स का अनुभव प्रदान करती है। ब्राण्ड ने चिपसेट में एआई डीब्लर टेक्नोलाॅजी को भी शामिल किया है। प्राॅपराइटरी डीब्लरिंग एल्गोरिदम पोर्टेट में फेस को शार्प बना देता है। इसके अलावा Soc~ esa AI-PQ picture quality फीचर एचडीआर वीडियोज़ में कलर और कंट्रास्ट को एन्हान्स करता है। स्क्रीन पर सब्जेक्ट्स जैसे लोग, भोजन, घास, आसमान, इमारतों आदि को पहचानने के लिए इसमें एआई का उपयोग किया जाता है- जो इसके अनुसार अलग-अलग कलर्स, शार्पनैस और डिस्प्ले इफेक्ट्स का उपयोग कर सही आउटपुट देता है। साथ ही ओप्पो की रैम एक्सपेंशन टेक्नोलाॅजी के साथ आप अतिरिक्त 3ळठध्5ळठध्7ळठ स्टोरेज पा सकते हैं। त्म्छव्7 च्त्व् 5ळ पर आकर्षक आॅफर्स आॅफलाईन नया व्च्च्व् त्मदव7 च्तव 5ळ आकर्षक स्कीम्स और आॅफर्स के साथ उपलब्ध है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्डबैंक, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी तक कैशबैक (अधिकतम रु 4000) पा सकते हैं। उपभोक्ता बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईआई कन्ज़्यूमर फाइनैंस आदि की ओर से ‘ईज़ी टू ओन फाइनैंस स्कीम’ का लाभ उठा सकते हैं। वे 16/4 स्कीम पर आईडीएफसी फस्र्ट बैंक की ओर से वन ईएमआई कैशबैक भी पा सकते हैं यानि उन्हें अपनी एक ईएमआई का कैशबैक (रु 2500) मिलेगा। उपभोक्ता ओप्पो अपग्रेड के माध्यम से 70 फीसदी तक अश्योर्ड बायबैक आॅफर पा सकते हैं, अगर वे अपने पुराने ओप्पो फोन को 12 महीने के अंदर अपग्रेड कर ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ का नया फोन खरीदना चाहते हैं। वे किसी भी ब्राण्ड की पुरानी डिवाइस पर रु 3000 तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं और ओप्पो डिवाइस के एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1000 लाॅयल्टी बोनस भी पा सकते हैं। ओप्पो के उपभोक्ता 180 दिनों के लिए कम्प्लीट डैमेज प्रोटेक्शन पा सकते हैं। इसमें एक्सीडेंटल डैमेज, पानी या किसी अन्य कारण से डिवाइस को होने वाला डैमेज शामिल है। माय ओप्पो ऐप्लीकेशन के माध्यम से भी इस आॅफर का लाभ उठाया जा सकता है। डिवाइस खरीदते समय ओप्पो के उपभोक्ता सीमित अवधि के लिए चुनिंदा मेनलाईन स्टोर्स पर रु 1999 का ओप्पो पावर बैंक 30ॅ मात्र रु 1 में खरीद सकते हैं। OPPo~ Reno7 Series खरीदने वाले सभी उपभोक्ता ओप्पो की प्रीमियम सर्विस के तहत रु 2499 तक के एक्सक्लुज़िव सर्विस फायदे भी पा सकते हैं, जिसमें फोन की मरम्मत के दौरान आसान ईएमआई का विकल्प भी शामिल है। इसके साथ फ्री पिकअप और ड्राॅप सर्विस, 24/7 हाॅटलाईन सपोर्ट और फ्री स्क्रीन गार्ड और बैक कवर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी स्टोर पर विज़िट करें आॅनलाईन आॅफर्स उपभोक्ता एक्सिस बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, यैस बैंक, बंैंक आॅफ बड़ौदा पर 6 महीने तक की नो-कोस्ट ईएमआई और 10 फीसदी इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट (रु 4000) का फायदा पा सकते हैं, इसी तरह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 फीसदी इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट (रु 2000 तक) का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपनी पुरानी डिवाइस के एक्सचेंज पर रु 4000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। इंटरोडक्टरी आॅफर के तहत उपभोक्ता ओप्पो एम32 नैकबैण्ड मात्र 1399 में पा सकते हैं। ओप्पो के उपभोक्ता 180 दिनों के लिए कम्प्लीट डैमेज प्रोटेक्शन पा सकते हैं। इसमें एक्सीडेंटल डैमेज, पानी या किसी अन्य कारण से डिवाइस को होने वाला डैमेज शामिल है। माय ओप्पो ऐप्लीकेशन के माध्यम से भी इस आॅफर का लाभ उठाया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी पुरानी डिवाइस पर रु 4000 तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। इंटरोडक्टरी आॅफर के तहत उपभोक्ता ओप्पो एम32 नैकबैण्ड रु 1399 में पा सकते हैं ओप्पो के उपभोक्ता 180 दिनों के लिए कम्प्लीट डैमेज प्रोटेक्शन पा सकते हैं। इसमें एक्सीडेंटल डैमेज, पानी या किसी अन्य कारण से डिवाइस को होने वाला डैमेज शामिल है। माय ओप्पो ऐप्लीकेशन के माध्यम से भी इस आॅफर का लाभ उठाया जा सकता है। ओप्पो के यूज़र्स के लिए ओप्पो त्मदव की प्रीमियम सर्विस, फोन की मरम्मत के दौरान ईएमआई के आसान विकल्प। त्मदव के साथ यूज़र फ्री पिक-अप और ड्राॅप सर्विस, 24/7 हाॅटलाईन सपोर्ट तथा फ्री स्क्रीन गार्ड और बैक कवर का लाभ उठा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments