श्री रामनवमी पर्व में हर संभव मदद करूंगी, कुमारी प्रीति

श्री रामनवमी पर्व में हर संभव मदद

 करूंगी : कुमारी प्रीति



                                                   









आज दिनांक 24 मार्च 2022 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच की महत्वपूर्ण बैठक क्लब के संरक्षक सूरज सिंह भवानी के अध्यक्षता में रातू रोड गुप्ता भवन के निकट संपन्न हुई।इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, प्रदेश संरक्षक ललित कुमार चौधरी, नारी सेना के प्रवक्ता कुमारी कामिनी,कपिल फाउंडेशन के सचिव कुमारी वीनू आदि मौजूद थे।बैठक में निर्णय लिया गया महापर्व श्रीरामनवमी में पर्यावरण मंच की ओर से जनता के बीच मास्क एवं बिस्कुट,मिक्सर,टॉफी,चिप्स आदि वितरण पिस्कामोड़,नगड़ी, कोकर,कटहल मोड़ एवं बूटी मोड़ में की जाएगी साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी चलाई जाएगी।इसके लिए प्रभारी प्रसिद्ध समाजसेवी महेश चंद्रा, हरीनाथ साहू, कुमारी अनिता,पूनम देवी एवं मनमोहन पांडे जी को बनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुई एवं समापन देश की आजादी के लिए अपनी जान को कुर्बान देने वाले शहीद देशभक्तों को नमन कर किया गया। इसके पूर्व भाजपा नेत्री कुमारी प्रीति ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत बच्चों एवं जनता के बीच वितरण करने के लिए बिस्कुट,मिक्सर, चिप्स आदि संस्था को डोनेट किया।

Post a Comment

0 Comments