श्री हनुमान पताका स्थापित किया गया
मंगलवार को श्रीरामनवमी पूजा समिति राजेंद्र चौक पिस्कामोड़ में समिति के संस्थापक अध्यक्ष माननीय शैलेश्वर दयाल सिंह के अध्यक्षता में दूसरे मंगलवारी के शुभ अवसर पर श्रीहनुमान पताका पूजा अर्चनाकर विधिविधान से स्थापित किया गया एवं निर्णय लिया गया इस वर्ष समिति द्वारा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से श्रीरामनवमी शोभा यात्रा झांकी निकाली जाएगी।इस मौके पर समिति के अरविंद तिवारी,विक्की तिवारी,रविशंकर भगत,नवनीत नंदन,शिव किशोर शर्मा,अजय चौधरी,खुबलाल शर्मा,अभिषेक शर्मा,राजीव सिंह राजपूत, विकास कुमार वेदांत आदि आदि श्रद्धालुगण उपस्थित रहेंगे।
0 Comments