चडरी सरना समिति की सरहुल शोभा यात्रा
को लेकर बैठक संपन्न
आज दिनांक 31/3/ 2022 चडरी सरना समिति की एक आवश्यक बैठक सरहुल शोभा यात्रा को लेकर की गई जिसकी अध्यक्षता पाहन श्री गुड्डू पाहन ने किया ।संचालन कुमोद कुमार वर्मा ने किया।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामवासी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने पर असमर्थता जताई और सरकार से जारी गाइड लाइन पर पुनर्विचार करने की मांग की ।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सबलू मुंडा , विक्की मुंडा , मुन्ना मुंडा , अशोक मुंडा , शंकर लिन्डा अक्षय मुंडा प्रेम लिंडा प्रकाश मुंडा सुशांत मिंज ममता मुडांईन मन्नी मुडांईन झिबरा उरॉव मंगल मुंडा जगेशवर राम मुन्ना मुंडा व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
उक्त आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति सबलू मुंडा अध्यक्ष पूजा समिति चडरी सरना समिति ने जारी करते हुए यह जानकारी दी है।
0 Comments