रिम्स में भेंट कर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारयों ने हालचाल जाना

रिम्स में भेंट कर राज्य के पूर्व 

स्वास्थ्य मंत्री का छात्र क्लब 

बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारयों 

ने हालचाल जाना







रिम्स में इलाजरत झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमंत प्रताप देहाती से छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के पदाधिकारयों ने मुलाकात कर हालचाल पूछा

रांची : छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के पदाधिकारी झारखण्ड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राँची रिम्स मे इलाजरत लाल हेमंत प्रताप देहाती से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां प्राप्त की एवं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर मिलने वालों में मुख्यरूप से कार्तिक विश्वकर्मा,शिव किशोर शर्मा,डॉ.अखिलेश कुमार,समाज सेवी अभय पाण्डेय,अमरेश विश्वकर्मा, दयान्द पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments