क्लब ने दीपक ओझा का जन्मदिन
उत्सव भजन कीर्तन,पौधारोपण एवं
गर्म वस्त्र वितरण कर मनाई गई
रांची,छात्र क्लब श्रमिक कल्याण मंच के संरक्षक सह महावीर मंडल के मंत्री दीपक ओझा का जन्मदिन उत्सव कोकर,देवीमंडप रोड एवं मधुकम मे भजन कीर्तन,पौधारोपण एवं जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र वितरण कर मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन छात्र क्लब श्रमिक कल्याण मंच की ओर से क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस मौके पर क्लब के मुख्य संयोजक संतोष कुमार,संरक्षक कुमारी पूनम, कुमारी शीला,कुमारी अनिता,सुबोध कुमार शर्मा, विवेक कुमार,सुभाष कुमार,श्रेया कुमारी आदि मौजूद थे। मौके पर संतोष कुमार ने कहा जन्मदिन उत्सव,शादी की सालगिरह,गृहप्रवेश या अन्य महत्वपूर्ण उत्सव मे फालतू खर्च ना करें।पौधारोपण,पौधा वितरण, नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर, जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक भोजन,आवश्यक पदार्थ आदि वितरण कर ही खुशियां मनाएं।वहीं सुभाष कुमार ने श्रमिक मंच के संरक्षक दीपक ओझा को उनके जन्म दिन पर लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा श्री ओझा जी मजदूर अथवा श्रमिकों के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं क्लब हमेशा उनके साथ है।कुमारी अनिता एवं कुमारी पूनम की ओर से भक्तिमय संगीत प्रस्तुत कर महोत्सव की समापन की गई।
संतोष कुमार,मुख्य संयोजक ने यह जानकारी दी है।
0 Comments