विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने

 दिखाई अपनी प्रतिभा।









रांची :डी.ए.वी.शिक्षा दीप हेहल विद्यालय के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान शिक्षक विमलेश कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छुपे हुए सृजनात्मक गुणों को बाहर निकालना साथ ही साथ विद्यार्थियों के वैज्ञानिक ज्ञान को रुचिकर बनाना और अध्ययन प्रणाली से जोड़ना था।कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि स्व. उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह महावीर मंडल के मंत्री दीपक ओझा,छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक राजीव पांडे,क्षितिज मिश्रा,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी,निदेशक शिवनंदन पाठक,संयुक्त निदेशक अविनाश गौरव एवं प्राचार्य राजेश कुमार जी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सोलर सिस्टम,माइक्रोस्कोप,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,डाइजेस्टिव सिस्टम,श्वसन प्रणाली आदि आदि का नमूना बनाकर अतिथियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को दर्शाया जो काफी सराहनीय था।बच्चों की भावना एवं मॉडल देखकर अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक अहम पहल है।इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर हर शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक ने कहा कि बच्चों को भौतिक ज्ञान अर्जन करने के लिए इस प्रकार का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है।प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ती है।विशिष्ट अतिथि दीपक ओझा ने विद्यालय परिवार,अभिभावक एवं सभी बच्चों को आने वाले नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी एवं कहा बच्चे देश के भविष्य हैं।बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ आविष्कारिक ज्ञान भी होना चाहिए,वहीं शिव किशोर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल को सराहते हुए उन्हें बधाई देकर मनोबल बढ़ाया।देश के वैज्ञानिकों एवं वीर जवानों की जय कारा के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य आनंद कुमार,विज्ञान टीचर विमलेश कुमार सहित कुणाल कौशल,सीता साहू,आरती कुमारी,रिंकी कुमारी,अस्मिता कुमारी,मनोज कुमार,अनुज कुमार एवं आदि समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।प्रधान शिक्षिका सुग्गी महतो ने सभी अतिथियों अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद ज्ञापन की।

Post a Comment

0 Comments