डॉ.निराला ने दिया मरीजों को हेल्दी रहने की टिप्स

डॉ.निराला ने दिया मरीजों को हेल्दी रहने की टिप्स

                                                













रांची :द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,महिलौंग के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन राजा उलातू नामकोम स्थित सरकारी मध्य विद्यालय ककड़ा मे संपन्न हुआ।शिविर मे सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ जांच कर मुफ्त दवाई दी गई।हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस.के.निराला ने मरीजों को अभी के हालात मे खान पान, रहन सहन की जानकारियां एवं हेल्दी रहने के टिप्स दिए वही फिजिशियन डॉ.गणेश कुमार सिंह ने ठंड मौसम में सावधानी बरतने एवं ताजे भोजन करने की सलाह दी।

शिविर मे शुगर,टाइफाइड,उच्च रक्तचाप,दमा,हाइड्रोसील,किडनी में स्टोन,लकवा आदि से पीड़ित मरीज मिले।जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती एवं ऑपरेशन करने की सलाह भी दी गई।

शिविर को सफल बनाने मे बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,राजकिशोर राणा,द्वारिका हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंटोनी किस्कू,महिला रोग विशेषज्ञ आर.बाला,जनसंपर्क अधिकारी दिवा पासवान,सिस्टर प्रमिला कुमारी,मनोरंजन कुमार, मगदली भेंगरा,इंदू राम,प्रिंस राय, सुमन कुमारी आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments