परी प्रथम:माता पिता का नाम की रौशन

 परी प्रथम:माता पिता का नाम की   रौशन













रांची: छात्र क्लब ग्रुप,आस्था जीवन एवं कपिल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय समर कैंप आयोजन रिंग रोड कमड़े स्थित होटल रंगोली स्वीट्स हाउस में संपन्न हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी अमित कुमार बॉस एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक कुमारी पिया,कुमारी वर्षा,संयोजिका कुमारी अनिता मौजुद थे।जजेज की भूमिका देयमंती देवी,ज्योति सिंह,कुमारी प्रीति, नेहा महतो ने निभाई।

समर कैंप में 15 साल के नीचे की बच्चियों ने नृत्य गान, मेकअप,संगीत,मेंहदी आदि प्रतियोगिता मे भाग लिया।जिसमे पिस्कामोड़ साहू गली निवासी पिता सुमित कुमार,माता नीतू देवी की पुत्री श्राव्या सांची(परी) मेकअप प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार जीत कर बाजी मारी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बच्चियों को मिठाईयां एवं पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। समर कैंप की पूरी खर्च मुख्यअतिथि अमित कुमार बॉस ने वहन की।इसके लिए संस्था ने अमित कुमार के प्रति आभार जताई।

समर प्रतियोगिता में 19 बच्चियों ने भाग लिया जो कमड़े,रवि स्टील,रिंग रोड,पिस्कामोड़ की निवासी थी।कैंप को सफल बनाने में मुख्यरूप से अस्मित कुमार,रागिनी देवी,खुशबू कुमारी,ब्रजेश कुमार भारती,कुमारी पूनम,राजेश पासवान,कृष्णा साहू, कुमारी शीला,सागर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग के डायरेक्टर डॉक्टर एस.के.निराला ने गर्मी के मौसम में उपस्थित सभी लोगों को खान-पान, रहन-सहन की जानकारियां दी साथ ही जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण भी की।संस्था की ओर से सबों को शीतल जूस पिलाकर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments