रांची जिला द्वारा आयोजित
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा
को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों,
दंडाधिकारियों, पुलिस
पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शतप्रतिशत कदाचार मुक्त वातावरण में हो:-उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
दिनांक 27.04.2025 को जिला के विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है परीक्षा
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल एवं किसी प्रकार का स्मार्ट डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित है
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक-24 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में रांची जिला द्वारा आयोजित चौकीदार नियुक्ति परीक्षा दिनांक 27.04.2025 को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
यह परीक्षा विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों में में 09:30 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित है। परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शतप्रतिशत कदाचार मुक्त वातावरण में हो
उपायुक्त सह दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी परीक्षा से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की इसको लेकर जो भी दिशा-निर्देश दिए गए उसके अनुसार सभी परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शतप्रतिशत कदाचार मुक्त वातावरण में हो यह सुनिश्चित करेंगे । सभी परीक्षार्थी ससमय अपने परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले पहुंच जाए।
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल एवं किसी प्रकार का स्मार्ट डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित है
इस परीक्षा में परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का स्मार्ट डिवाइस जैसे- स्मार्ट घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इयर पॉड आदि लेकर नही आयेंगे। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की जाँच की जाएगी। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया की केंद्र अधीक्षक और परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी कर्मी को निर्गत किए गए पहचान पत्र आवश्यक रूप से लगाएंगे।
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर ज़ोनल सह फ्लाइंग स्क्वायड दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, फ्रिस्किंग कार्य हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
(1) OMR उत्तर पत्रक की समस्त प्रविष्टियों एवं प्रश्नोत्तर केवल काले बॉल पेन से भरे जाने हैं। अतः परीक्षार्थी अपने साथ काले बॉल पेन अवश्य लाएँ।
(2) वस्तुनिष्ठ परीक्षा का प्रश्न-पत्र बहुविकल्पीय (Multiple Choice) प्रकार का होगा। प्रश्न-पत्र के उत्तर अंकित करने हेतु परीक्षार्थी को OMR (Optical Mark Recognition) उत्तर पत्रक प्रदान किया जायेगा।
(3) OMR Sheet को एवं प्रश्न-पत्र पुस्तिका प्राप्त होने के उपरान्त कटा-फटा, Misprint होने की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा वीक्षक को अविलम्ब सूचित करते हुए संबंधित अभिलेख को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ससमय बदलवा देंगे अन्यथा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी परीक्षार्थी की होगी।
(4) सभी परीक्षार्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे उत्तर पत्रक एवं प्रश्न-पत्र पर दिये गये निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें। प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में रही कमी अथवा त्रुटि के लिए परीक्षार्थी स्वयं जवाबदेह होगा। यदि परीक्षार्थी द्वारा की गई किसी गलत प्रविष्टि को मशीन द्वारा नहीं पढ़ा जाता है तो परीक्षार्थी स्वयं जवाबदेह होगा।
(5) सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के 4 वैकल्पिक उत्तर दिये गये होंगे, जिन्हें क्रमशः A,B,C.D अंकित किया गया होगा। परीक्षार्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करने के लिए उनमें से केवल एक गोला / बबल को उत्तर पत्रक पर गहरा काला रंग करना होगा। एक बार उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात् उसे बदला नहीं जा सकेगा। अतः परीक्षार्थी उत्तर अंकित करने के पूर्व पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जायेंगे। एक से अधिक गोले रंगने पर प्रश्न के उत्तर को गलत माना जायेगा।
(6) परीक्षा में प्रश्न-पत्र का गलत उत्तर के लिए अंक नही काटा जाएगा। (Negative Marking) नहीं किया जायेगा।
(7) OMR Sheet दो प्रतियों में रहेगी। परीक्षार्थी अपने निर्दिष्ट OMR Sheet को परीक्षा समाप्ति के पश्चात् 2 प्लाई (कार्बन कॉपी) ले जा सकते है। OMR Sheet एवं प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र में जमा करना है
(8) परीक्षार्थी परीक्षा हेतु अपने साथ केवल गहरा काला रंग का बॉल पेन लायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य वस्तु /इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो यथा मोबाईल फोन/पेजर / स्मार्ट वॉच/इयर पॉड को परीक्षा केन्द्र में लाना राख्त वर्जित है।
इन परीक्षा केन्द्र में होगी चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा
👉🏻(1) अनिता गर्ल्स हाई स्कूल, कांके, रांची।
👉🏻(2) कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल, सामलोंग, नामकुम, रांची।
👉🏻(3) गोस्सनर हाई स्कूल, मेन रोड, जी०ई०एल० चर्च कम्पलेक्स के पीछे, रांची।
👉🏻(4) गर्वमेंट+2 हाई स्कूल, कांके सिमरटोली, नियर सी.आई.पी., कांके, रांची।
👉🏻(5)गर्वमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल, बरियातु, रांची।
👉🏻(6) मारवाड़ी +2 हाई स्कूल, रांची।
👉🏻(7) मारवाड़ी +2 हाई स्कूल, रांची।
👉🏻(8) संत अलोइस इंटरमिडिएट कॉलेज, डा० कामिल बुल्के पथ, पुरुलिया रोड, रांची।
👉🏻(9) संत अलोइस हाई स्कूल, डा० कामिल बुल्के राँची पथ, पुरुलिया रोड, रांची।
👉🏻(10) संत अन्ना गर्ल्स हाईस्कूल, डा० कामिल बुल्के पथ, पुरुलिया रोड, रांची।
👉🏻(11) संत अन्ना इंटरमिडिएट कॉलेज, कॉलेज, डा० कामिल बुल्के पथ, रांची।
👉🏻(12) संत जॉन हाई स्कूल, कर्बला टैंक रोड, रांची।
👉🏻(13) संत जोसेफ हाई सकूल, कांके, रांची।
👉🏻(14)उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, डा० कामिल बुल्के पथ, रांची।
👉🏻(15) उर्सुलाईन इंटर कॉलेज, पुरुलिया रोड, डा० कामिल बुल्के पथ, रांची।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राँची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक एवं पुलिस अधीक्षक नगर राँची, श्री राजकुमार मेहता, प्रभारी सामान्य शाखा राँची, श्री बिवेक कुमार सुमन एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments