सेवा ही धर्म: रवि मेहता

 सेवा ही धर्म : रवि मेहता





  आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को गुरु सिंह सभा की ओर से पिस्कामोड़ गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर लंगर आयोजित की गई। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा की ओर से हजारों जनता एवं श्रद्धालुओं के बीच चाय, बिस्कुट, खीर प्रसाद आदि वितरण की गई। इस मौके पर मुख्यअतिथि रांची सांसद संजय सेठ एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संयोजिका कुमारी अनिता मौजूद थे।रवि नेता ने कहा सेवा ही धर्म है वही शिव किशोर शर्मा ने कहा श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों को जीवन में उतारकर अपने जीवन को सुखमय बनाएं। आज के महोत्सव को सफल बनाने में मुख्यरूप से तरसेम सिंह, हरविंदर सिंह लाली, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह लीडर, रीता कौर, गुरविंदर कौर आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments