वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल लोक अदालत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम

 से जेल लोक अदालत



   प्रयागराज(राम आसरे),राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तथा विनोद कुमार  तृतीय माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केआदेशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल लोक अदालत चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इलाहाबाद मे आयोजित किया गया ।
 जिसमे उत्सव गौरव राज रेलवे मजिस्ट्रेट इलाहाबाद द्वारा कुल 27 , एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अमित कुमार  वर्मा द्वारा 2 विचाराधीन बंदियों के मुकदमों का निस्तारण किया गया । रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित कुमार वर्मा द्वारा जेल में निरुद्ध सभी बंदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके विधि अधिकारों के बारे में उनको बताया गया और उनको आश्वस्त किया गया कि न्यायालय उनके नैसर्गिक अधिकारों की रक्षा हेतु कटिबद्ध है। चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण द्वारा जेल के बंदियों को साक्षरता शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया कि वह  जेल में रहते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करें हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें एवं मास्क का प्रयोग करें तथा स्वयं को खुशहाल बनाए रखने के लिए जेल में खुशनुमा वातावरण बनाए रखें।

Post a Comment

0 Comments