मण्डलायुक्त ने गो संरक्षण केन्द्रों
पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें
चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने
का दिया निर्देश
प्रयागराज(राम आसरे),निर्माणाधीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का दिया निर्देश
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में गोवंश संरक्षण केन्द्रों के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश अपर निदेशक पशुपालन विभाग को दिये। मण्डलायुक्त ने गो संरक्षण केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने चारा, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। सभी गोशालाओं केन्द्रों में पशुओं की संख्या बढ़ायी जाये। कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। मण्डलायुक्त ने वृहद गो संरक्षण केन्द्रों पर गोबर से लट्ठा बनाने के लिए मशीन की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन जनपदों में ये मशीन आ गयी है, वहां पर उनका उपयोग शुरू किया जाये। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत लोगो को गोसंरक्षण केन्द्रों से गोवंश को दिये जाने हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए कहा है। इस पर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मण्डलायुक्त ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कुपोषित बच्चों के परिवारों के गोवंश संरक्षण केन्द्रों से दुधारू गोवंशों को दिये जाने के लिए कहा है।
मण्डलायुक्त ने वित्तीय वर्ष-2019-20 एवं 20-21 के लिए लक्षित वृहद गो संरक्षण के निर्माण के सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि जहां पर भूमि का चयन हो गया है, वहां पर निर्माण कार्य का लक्ष्य समय से पूरा कर लिया जाये। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने ये भी निर्देशित किया है कि जहां पर वृहद गो संरक्षण केन्द्रों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तत्काल निर्माण कार्य सुनिश्चित कराते हुए निराश्रित गोवंशों को वहां पर संरक्षित करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने जिओ टैगिंग के कार्य एवं पशुओं के टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलों के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments