अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा ने पत्रकार संगठनों को मंच पर संगठित करने के लिए 20 अक्टूबर को पत्रकार संगठनों के साथ करेगी ऑनलाइन मीटिंग है

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा ने पत्रकार

 संगठनों को मंच पर संगठित करने के लिए 20

 अक्टूबर को पत्रकार संगठनों के साथ 

करेगी ऑनलाइन मीटिंग है



नई दिल्ली(राम आसरे)। भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट एके बिंदुसार ने बताया कि 20 अक्टूबर 2021 को दिन में 12:00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के कई राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉक्टर एन एन तिवारी जी एवं इंटरनेशनल संयोजक श्री अजीत कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश -प्रदेश में पत्रकारों की बहुत ही दयनीय हालत हैं कई राज्यों से पत्रकार बंधुओं के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आ रहा हैं।
जिसको लेकर पत्रकार संगठनों ने एक बड़े आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की हैं जिस पर विशेष चर्चा की जाएगी इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के बैनर तले जो विभिन्न पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में जो आंदोलन किए जाएंगे उसमें पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, मीडिया पालिका की स्थापना करने, प्रत्येक राज्य में मीडिया कल्याण बोर्ड बनाने, पत्रकार बंधुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह ₹25000 सुरक्षा भत्ता देने, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया के पत्रकारों को प्रत्येक राज्यों में अधिमान्यता प्रमाण पत्र जारी कराने सहित कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संपूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारों को जागरूक किया जाएगा एवं दिल्ली में एक बड़े आंदोलन की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा में शामिल समस्त घटक पत्रकार संगठनों के संस्थापक एवं अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को होने वाली ऑनलाइन मीटिंग में आप समय से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ऑनलाइन मीटिंग को सफल बनाएं एवं अग्रिम रणनीति बनाने में अपने महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा की इंटरनेशनल यूनिट का भी गठन किया जाएगा इसी तरह प्रत्येक राष्ट्रों की भी जिम्मेदारी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
जो भी पत्रकार संगठन एवं राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल तथा राष्ट्रीय समाचार -पत्र पत्रिकाओं के चीफ डायरेक्टर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा में सम्मिलित होना चाहेंगे उन्हें अपने लेटर पैड पर एक समर्थन पत्र लिखकर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली को एवं अंतर्राष्ट्रीय संयोजक श्री अजीत कुमार शर्मा जी को प्रेषित करना होगा उसके बाद कोर कमेटी के निर्णयानुसार अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के सभी घटक राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों के नामों की घोषणा की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments