मछलीशहर पुलिस ने बलात्कार के मुकदमें
में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर (राम आसरे)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में व0उ0नि0 राम प्रवेश कुशवाहा मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 मुमताज अली, का0 गौतम यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के द्वारा मु0अ0सं0 253/21 धारा 376 IPC व 3/4 POCSO Act में वांछित अभियुक्त शिवमुनी सरोज उर्फ हिरन पुत्र लोलारक नाथ निवासी भरहूपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष को रोडवेज बस स्टैण्ड मछलीशहर से दिनांक 17.10.2021 की शाम को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments