चन्दवक पुलिस ने गैगरेप के मुकदमें में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चन्दवक पुलिस ने गैगरेप के मुकदमें में 

वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



जौनपुर (राम आसरे)। अजय साहनी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों प्रभावी नियंत्रण व गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.10.2021 को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 230/21 धारा 376D/452/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) व 3(2)5A व 3(1) (ब) SC/ST Act से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त नौशाद शाह उर्फ लल्ला पुत्र छेदी शाह निवासी बीरीबारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को ककरापार पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त मुकदमें से सम्बन्धित तीन नामजद अभियुक्तों 1- सेराज उर्फ लल्ला पुत्र शमशाद 2- कासीम उर्फ गोरख पुत्र आशिक अली 3- नसीम उर्फ छोटू पुत्र जलालु निवासीगण बीरीबारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को दिनांक 15.10.2012 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments