माता दुर्गा जी की कृपा सबों पर
बनी रहे : विजय प्रभाकर
आज दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को रातू रोड पिस्कामोड़ में छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के तत्वावधान में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में झारखंड के नाज़ एवं प्रसिद्ध गीतकार विजय प्रभाकर जी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के संरक्षक महेश चंद्रा, युवराज पासवान,संतोष कुमार आदि मौजूद थे।विदित हो विजय प्रभाकर जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति पर आधारित माता रानी के बहुत सारे मनभावन भजन लिखे हैं जो दर्शकों,श्रद्धालुओं एवं श्रोताओं को एक ओर मंत्रमुग्ध कर रहे हैं तो दूसरी ओर थिरकने, नाचने गाने को मजबूर कर रहे हैं।रांची सहित पूरे झारखंड में इनकी भजन गीत धूम मचाए हुए हैं एवं सोशल मीडिया में इनकी जय अम्बे माँ, नायक सागर यूट्यूब चैनल
(गायक सामु नायक एवं सुमन गुप्ता),जग कर महारानी ,सुमन गुप्ता ऑफिसियल यूट्यूब चैनल(गायक सुमन गुप्ता),दर्द भरा विदाई गीत,श्री वीडियो यूट्यूब चैनल(गायक सुमन गुप्ता),आजा माँ सिद्धिश्रेया प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल,(गायक मुकेश सिंह सुमन गुप्ता), जय अम्बे जगदम्बे,आयुष फ़िल्म नागपुरी यूट्यूब चैनल,(गायक मनवीर नायक), शेरावाली माँ,संतन कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल(गायक संतन कुमार), जय *माता रानी*आर कुमार पाण्डे यूट्यूब चैनल,(गायक रवि महली),ओ शेरोवाली मईया ,आर कुमार पाण्डे यूट्यूब चैनल,(गायक शुभम जयसवाल) आदि आदि ख़ूब वायरल हो रही है।
मौके पर विजय प्रभाकर ने भजन के माध्यम से मां से प्रार्थना किए की सबो पर माता की कृपा बनी रहे एवं कोरोना से मुक्ति मिले।सामाजिक दूरी का पालन करने एवं भीड़भाड़ से बचने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।
0 Comments