चिकित्सा जगत में खुशियों की लहर,
डॉक्टर आर.के.हाजरा बने आईमा के
अंतरराष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट
आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच एवं कपिल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रातू रोड पिस्का मोड़ गुप्ता भवन के निकट एक सम्मान समारोह का आयोजन कर रांची के प्रतिष्ठित एक्यूपंचर विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के. हाजरा जी का अंगवस्त्र,पगड़ी एवं तलवार भेंटकर नागरिक अभिनंदन शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक महेश चंद्रा,कुमारी पूनम,सुनीता चौधरी,डॉक्टर चन्द्रभूषण चौधरी आदि मौजूद थे। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने बताया विगत दिनों विश्व के सबसे बड़े आयुष चिकित्सकों के संगठन इंटरनेशनल आयुष मेडिकल एसोसिएशन (आईमा) के वाइस चेयरमैन डॉ.नितिन राजे पाटिल ने डॉक्टर हाजरा को आईमा का अंतरराष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया है।वर्तमान में
डॉ.हाजरा एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर विश्व में एक्यूपंक्चर के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।एक्यूपंचर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए उन्हें वर्ष 1997 में उन्हें जैक उपाध्यक्ष सह सांसद सूरज मंडल के हाथों एक्यूपंचर भीष्म सम्मान से भी सम्मानित किया गया था एवं अभी हाल में पिछले दिनों एक्यूपंचर के क्षेत्र में नवीनतम खोज और बिना सर्जरी के स्पाइन के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज के लिए युनिवर्सिटी अॉफ अमेरिका ने पी.एच.डी. की मानद उपाधि प्रदान किया गया है।देश में यह उपाधि किसी एक्यूपंचर चिकित्सक को पहली बार प्रदान की गई है जो 120 देशों के गवर्नर ए.यू.जी.पी.की अनुशंसा पर ही प्राप्त होती है,वही डॉक्टर हाजरा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संरक्षक महेश चंद्रा ने कहा डॉक्टर हाजरा राजधानी रांची के कडरू में स्थित स्पाइन एंड एक्यूपंचर क्लीनिक के संचालक हैं जो हजारों मरीजों की बिना सर्जरी के सफलतम इलाज कर कीर्तिमान हासिल किया है जो एक सराहनीय कदम है। आज के सम्मान समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से रानी कुमारी,शिशिल्या कुमारी,राखी कुमारी,तनीषा कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments