अल्टीमेट मेमोरी फोटोग्राफी का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने किया

 अल्टीमेट मेमोरी फोटोग्राफी का शुभ उद्घाटन मुख्य

 अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने किया











आज दिनांक 13.03.2022 को रातु रोड पिस्कामोड़ तेल मिल गली में अल्टीमेट मेमोरी फोटोग्राफी का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची के लोकप्रिय सांसद श्री संजय सेठ जी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्य चौधरी कल्याण समिति के अध्यक्ष पुतुल चौधरी,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के प्रदेश संरक्षक ललित कुमार चौधरी,संरक्षक रवि सिंह आदि मौजूद थे। प्रतिष्ठान के प्रबंधक श्रेय कुमार एवं अर्पित कुमार ने बताया यहां शादी, प्री वेडिंग,बर्थडे पार्टी एवं अन्य उत्सव में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का काम किया जाएगा, साथ ही मार्बल, कप प्लेट, कपड़े आदि आदि में डिजाइनिंग के साथ-साथ नाम प्रिंट भी किया जाएगा।विदित हो इस प्रतिष्ठान के आदर्श राज एवं श्रेय कुमार रांची का एक जाना पहचाना नाम है जिन्हें कला संस्कृति एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में सम्मानित भी किया जा चुका है। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से रामवरण चौधरी, उषा देवी,राकेश चौधरी,प्रशांत सूरज,यशराज,जूली जयसवाल, निशा चौधरी, टुकुल चौधरी,अविनाश शर्मा, देव कुमार, प्रतीकनाथ तिवारी,अविनाश वर्मा, आर्यन वर्मा आदि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments