धूमधाम से मनाई गई गणेश उत्सव,नृत्य
गान मे परी आई प्रथम
31,अगस्त को छात्र क्लब बाल गोपाल मंच के तत्वावधान में मंच के संरक्षक नीतू देवी के अध्यक्षता में साहू गली पिस्कामोड़ में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाई गई।महोत्सव का शुभारंभ रांची महानगर ओ.बी.सी.प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार ने नारियल फोड़कर किया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता शिव किशोर शर्मा,संरक्षक देवंती देवी,अमित कुमार,संतोष कुमार,सुबोध कुमार साहू आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यज्योत ने किया।विद्वान पुजारियों द्वारा गणेश पूजन की गई पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ।क्लब के स्वयंसेवक गुनगुन के निर्देशन में नन्हे मुन्ने,बाल गोपाल बच्चों ने रंगारंग नृत्य गान एवं भक्तिमय संगीत प्रस्तुत किया।जिसमे परी प्रथम आई।
मौके पर गणेश उत्सव आयोजन कमिटी के देवंती देवी सहित कमिटी के अन्य पदाधिकारियों को मेयर आशा लकड़ा,उप मेयर संजीव विजयवर्गीय,विधायक सी.
पी.सिंह,नवीन जायसवाल, समाजसेवी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता,आदित्य विक्रम जयसवाल,महेश चंद्रा,संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू आदि गणमान्य लोगों ने गणेश उत्सव की टेलिफोनिक बधाई एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से सुबोध कुमार साहू, अस्मित कुमार सहित अन्य बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments