इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन-2020 चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक

 निर्वाचन-2020 चुनाव को 

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल

 ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दिये 

आवश्यक दिशा-निर्देश





प्रयागराज(राम आसरे),जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में एमएनएनआईटी के मल्टीपरपज हाॅल में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन-2020 के चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनावी ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगाये गये सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर 100 मीटर के अंदर किसी भी असलहाधारी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। चुनाव प्रक्रियां को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपरान्ह 12ः00 बजे तक मतदान कर्मियों को उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया जायेगा। मतदान कर्मियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है। उन्होंने कहा है कि मतदान को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है। बैलेट बाक्स को जमा करने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बैलेट बाक्स की वापसी के समय पर भी फोर्स के लोग साथ रहेंगे। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों द्वारा भरी जाने वाली डायरी को पीठासीन अधिकारियों को स्वंय भरने के निर्देश देते हुए कहा कि डायरी में सभी तथ्यों का उल्लेख हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्व कार्यो में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी, जो भी अधिकारी/कर्मचारी इसमें अनुपस्थित पाये जायंेगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्यवाही करने तथा वेतन काटने के साथ उनके सर्विस बुक मे अंकित कराकर एक प्रति निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments